नागपचंमी के अवसर पर शिव मन्दिर का भब्य श्रंगार एंव सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

 

 

युवा गौरव राहुल यादव

 

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। गजनेर कस्बे पर आज नाग पचंमी के शुभअवसर पर मेन बाजार गजनेर मे शिव मन्दिर मे शिव भक्तो द्वारा भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग और मन्दिर मे भब्य तरीके से श्रगांर और झाकीं का मनोरम रूप दिया गया मन्दिर के आसपास फूल मालाओ द्वारा एक गुफा की आकृति बनायी और मन्दिर की गली को गुब्बारो और मालाओ द्वारा एक सुन्दर द्वार बनाया गया इस कला को देखकर लोग मुहं तले ऊगंली दबा रहे थे नागपचंमी की झाकी के बाद शिवबारात बडे धूम धाम से निकाली जायोगी ये आठवां आयोजन गजनेर की शिव सेवा समिति के द्वारा होगा शिवबारात मे विशेष वाहनो एंव रथो के द्वारा एक विशाल यात्रा होगी जिसमे सुरक्षा के कडे इन्तजाम किए गये चारो तरफ बांस बल्लि़यो के सहारे बैरीकेटिंग की गयी है जिससे बारात मे चल रहे बारातियों कि किसी प्रकार की तकलीफ न हो इस तरह के आयोजन शिव सेवा समिति लगातार करता रहता है और शिवबारात के बाद विशाल भण्डारा और जागरण का भी आयोजन होगा  जिसमे शिव पार्वती और गणेश के रूप होगें इस मौके रामचन्द्र अग्रवाल, रामबाबू गुप्ता, राजा, विपिन, दुर्गेश ,पकंज,अतुल, रोहन,अनुज, सूरज, टारजन, रामजी , रूचि ,बन्दना, सन्ध्या, स्वाति, रत्ना, अकिंता, पायल, राखी, नीषा, अर्चना, पूजा निर्मला आदि शिवभक्त मौजूद रहें।