डेरापुर थाने में समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी दीपाली भार्गव ने सुनी समस्याएं


 

युवा गौरव हिमांशू दुबे

डेरापुर, कानपुर देहात। थाना डेरापुर में समाधान दिवस संपन्न किया गया। जिसमें 10 शिकायती प्रार्थना पत्र आए तीन प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया अधिकांश प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित थे डेरापुर संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी दीपाली भार्गव की देखरेख में मनाया गया जिसमें ललपुरवा गांव निवासिनी सुधा देवी पत्नी धीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया ग्राम बिरिया डेरापुर की आराजी गाटा संख्या 241 पर 2016 में पट्टा आवंटित किया गया था जिस पर मैंने कब्जा भी किया था पर गांव के राम सिंह पुत्र राजाराम ने जबरन दबंगई के चलते उस भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं तथा मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हैं उपजिलाधिकारी ने थाना डेरापुर पुलिस व हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए थाना दिवस में आए प्रार्थना पत्रों को 2 बजे के बाद पुलिस व राजस्व टीम भेजकर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए इस समाधान दिवस में कोतवाल नीरज यादव एसआई भागमल पंजाब सिंह यतेंद्र सिंह दिग्विजय सिंह जीतमल मनजीत सिंह कानूनगो रमेश चंद शुक्ला लेखपाल राधेश्याम ओझा ज्ञानेंद्र कुमार महेंद्र पाल सहित समस्त राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद थे।