युवा गौरव । उदय कुशवाहा
घाटमपुर। किसानों की समस्याओं को समर्पित संगठन भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने कसबे में कैंप लगाकर किसानों को सदस्यताओं बांटीं। इस मौके पर भाकियू के पदाधिकारियों ने कैंप में लोगों को किसानों की समस्याओं से रूबरू कराया और अन्ना मवेशियों से किसानों की फसलें चौपट होने पर सरकार द्वारा की जा रही नाकाफी कोशिशों पर भी भाकियू के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया। भाकियू जिला अध्यक्ष रवि प्रताप एवं तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि अन्ना मवेशियों के खेत चर जाने से कर्ज में फंसे किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार चैन से बंशी बजा रही है। किसानों को अन्ना मवेशियों से निजात दिलाना सरकार की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर दिलीप सिंह, हीरालाल ,सुरेश सिंह,बीर सिंह निषाद ,महेश कुमार,दिलीप निषाद,गुरुप्रसाद,हनुमान सिंह,मुन्ना निषाद,रत्नेश आदि को भाकियू की सदस्यता दिलायी गयी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रवि प्रताप तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह एवं आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।