हरदोई :- विद्यालय का शौचालय बना शोपीस, प्रधान और सेक्रेटरी डकार गए शौचालय निर्माण के रुपए


युवा गौरव। पंकज गुप्ता


बघौली। एक तरफ सरकार द्वारा जहाँ बिद्यालयो में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिवर्ष करोडो रुपये खर्च किये जा रहे हैं वही दूसरी तरफ इतना सब कुछ होते हुए भी बच्चों को विद्यालय में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं पर जिम्मेदार लोगों द्वारा ही डांका डाला जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार बिकास खन्ड अहिरोरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमनगर में छात्र छात्राओं को शौच क्रिया के लिए खुले मैदान में जाना पडता है विद्यालय में बना शौचालय मात्र कागजों पर ही बनकर रह गया है जबकि हकीकत इसके ठीक उल्टा है विद्यालय का शौचालय पिछले वर्ष से अभी भी अधूरा पड़ा है जिसमें गड्ढा तक नहीं बना है और ना सीट रखी गई हैं शौचालय के रंग रोगन के नाम पर चूने से सिर्फ एक दीवार की पुताई करवा दी गई पिछले सत्र में प्रधान द्वारा शौचालय का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया था जबकि ऑनलाइन फीडिंग के अनुसार शौचालय निर्माण का पैसा ग्राम प्रधान द्वारा निकाला जा चुका है वर्ष 2017_18 मे शौचालय निर्माण का पैसा 97 हजार ₹424रुपये खाते से निकाल कर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के बीच में बंदरबांट कर लिया गया वही दूसरी तरफ बिद्यालय मे लगा इन्डिया मार्का हैंड पंप एक माह से खराब पडा है जिससे बिद्यालय में बच्चों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है देखने वाली बात यह है कि ग्राम प्रधान बिटोली देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर की गई धांधली के बाद भी ब्लॉक से लेकर जिले तक के किसी भी अधिकारी की निगाह इस ओर नहीं गई और ना शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब समझा इन सबके बीच विद्यालय के नन्हे नौनिहालों का भविष्य तो चौपट हो ही रहा है।