कानपुर देहात :- खाकी की मिलीभगत से शाम ढलते ही सिकंदरा में लगता अवैध पार्किंग का अंबार


युवा गौरव। शेष नारायण मिश्रा


सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा हाईवे रोड के किनारे शाम ढलते ही अवैध पार्किंग वाहन चालकों द्वारा कर लिए जाने से हाईवे रोड पर चलने वाले अन्य वाहन चालको को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ता है। एवं चालकों द्वारा ओवरटेक के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का सबब बन गया है। जिसके कारण थाना सिकंदरा क्षेत्र दुर्घटनाओं का जोन बन गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्या तिरहे से लेकर थाना अमराहट के कस्बा महटौली तक दोनों तरफ हाईवे के किनारे होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट,एवं वाहनों के कल पुर्जों की दुकानों के सामने शाम ढलते ही रात 9 बजे तक वाहन चालको द्वारा अवैध पार्किंग का धड़ल्ले से अंजाम दिया जाता है। जिसके कारण अन्य वाहन चालकों को आवागमन के दौरान भीषण परेशानी का द्योतक बन गया है।  फोर व्हीलर दो पहिया वाहन ओवरटेक के चक्कर में प्राया तर काल कवलित  होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।इसी प्रकार सिकंदरा से लेकर  मुगीसापुर तक हाईवे रोड के दोनों तरफ ओवरटेक करने में वाहन चालको परेशानी उठानी पड़ती है।जिसमें कस्बा रसधान, काधी, मुंगीसापुर आदि कस्बों के होटल और ढाबों पर सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक वाहन चालकों द्वारा अवैध पार्किंग धड़ल्ले से की जाती है। इस अवैध पार्किंग को रोकने में पुलिस विभाग अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है। और दुर्घटनाओं का सिलसिला रोकना किसी के बस की बात नहीं है। क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत नागरिको ने जनहित को ध्यान में रखते हुए हाईवे रोड पर सुबह व शाम कोअवैध पार्किग करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कारगर कदम उठाए जाने की मांग की है। जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को बचाया जा सके। वाहन चालकों द्वारा अवैध पार्किंग के मामले को लेकर अधिकारियों ने असमर्थता व्यक्त की है। जिससे यह साबित होता है की अवैध पार्किंग को रोकना प्रशासन के बूते की बात नहीं है।