युवा गौरव। आनन्द शुक्ला
रूरा कानपुर देहात। आपको जो यह विद्युत तार सावन के झूले जैसा दिख रहे है वो कोई झूला नही वल्कि रूरा बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से गुजरने वाले 440 बोल्टेज की लाइन है आपको यह देख कर हैरानी हो रही होगी कि किस तरह से बिजली विभाग की तापरवाही है। तारो को किस प्रकार से 1100 वाले खंभे से एक साधारण डोरी से बांध कर रखा गया है जबकि नीचे से रूरा कस्बे की मैन रोड निकली हुई है जिसपर क्रोसिंग बंद होने पर वाहनों का जाम लग जाता है इस तार और ट्रैक और बस की छत मात्र एक से 2 फुट ऊपर ही होगी जिस दिन यह डोरी टूटी उसदिन पता नही कितनो की जिंदगी रूठी हो जाये। इस प्रकार के लटकते तारो की बजह से आज क्रासिंग वाले ट्रांसफार्मर में फाल्ट होंते रहे जिसके चलते कम से कम 4 से 5 घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रही। एसडीओ रूरा से बात करने के बाद लाइन मैन ने आ कर केवल खंभे से तार टाइट किये। अगर तारो के बीच कोई सपोर्ट नही लगाया गया तो यह घटना होती रहेगी।