युवा गौरव हिमांशू दुबे
कानपुर देहात ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कलेक्टेªट स्थित सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दौरान जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सहायक मतदेय स्थल बनाये गये हों उन मतदेय स्थलों को नियमित करते हुए उन्हें नया क्रमांक दे दिया जाये जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर देहात में कोई भी सहायक मतदेय स्थल नही है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के तहत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 30 सितंबर 2019 तक डोर टू डोर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को जिला स्तर पर, तहसील स्तर पर, ब्लाक स्तर पर, मतदेय स्थल एवं जनपद के समस्त डिग्री कालेज में दिनांक 1 सितंबर 2019 को धूमधाम से लाॅच किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयेाग की अपेक्षानुसार आयोग की बेवसाइट छटैच्ण्प्छ पोर्टल के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का सत्यापन कर सकते है तथा आवश्यकतानुसार नियत प्रारूप पर आनलाइन आवेदन भी कर सकते है। जिसका वृहद प्रचार प्रसार भी कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है उन मतदेय स्थलों का सम्भाजन कर दिया जाये जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर देहात में कोई भी मतदेय स्थल पर मतदाता की संख्या 1500 से अधिक नही है। उन्होंने बताया कि मृत मतदेय स्थलो को हटा दिया जाये। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों का 100 प्रतिशत भौकि सत्यापन करा लिया जाये और बाढ़ एवं वर्षा ऋतु आदि में मतदेय स्थलों के भवन क्षतिग्रस्त हो गये हो, तो उन मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाये। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजैतिक प्रतिनिधियों से कहा कि एक सप्ताह में मतदेय स्थलों के सम्भाजन करने की रिपेार्ट दे दे जिससे कि निर्वाचन आयोग को भेजी जा सके। इस मौके पर एसडीएम रसूलाबाद अंजू वर्मा, भोगनीपुर राजीव राज, मैथा रामशिरोमणि, एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, तहसीलदार व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में बीएसपी से ज्ञानचन्द्र संखवार, बीजेपी से श्याम बिहारी शुक्ला, एसपी से मुलायम सिंह यादव, युवा कांग्रेस से अजय कटियार, हरी शंकर चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।