निरीक्षण में साफ सफाई से संतुष्ट दिखे एसएसपी
 


 

युवा गौरव। आनन्द पाण्डेय 

 

चकरनगर इटावा। तहसील समाधान दिवस के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चकरनगर थाने का मुआयना किया। इस दौरान साफ सफाई से संतुष्ट एसएसपी ने ग्राउंड में खड़ी घास छिलवाने के आदेश दिए। वही सर्कल में चार बैरियर लगाकर शांति व्यवस्था कायम करने का आदेश दिया और आने वाले त्यौहार में पुलिस द्वारा जनता की पूर्व सुरक्षा करने का भरोसा दिलाया। तहसील समाधान दिवस के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा चकरनगर थाने का मुआयना किया गया। थाने में साफ सफाई से निरीक्षण अधिकारी संतुष्ट दिखाई दिए। वहीं इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए निरीक्षण अधिकारी ने बताया की थाने में साफ-सफाई ठीक से पाई गई है। कुछ स्थानों पर घास खड़ी है, इसको साफ करने के निर्देश दिए गए है और कुछ बिंदुओं पर सीओ चकरनगर एसएन वैभव पांडे तथा इंसपेक्टर चकरनगर बलिराज शाही को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके उपरांत सिपाहियों की बैरिंग में बरसात के बाद जरूरत के मुताबिक मरम्मत कराई जाएगी और जाली लगवाई जाएंगी। इसके उपरांत चकरनगर सर्किल में बॉर्डर सहित चार बैरियर लगाए जाएंगे। वहीं चकरनगर में एंटी रोमियो टीम और पुलिस द्वारा निरंतर जांच की जाएगी। इस दौरान मीडिया के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आगामी त्यौहार में पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया।