हरदोई :- प्रापर्टी विवाद मे चाचा ने कर दी भतीजे की हत्या

जमीनी रंजिश के चलते चाचा ने पीट पीट कर भतीजे की कर दी हत्या


पिता की तहरीर पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज



युवा गौरव। संवाददाता


हरपालपुर हरदोई। थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी जमीनी रंजिश के चलते बीती सोमवार को चाचा ने भतीजे की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। तथा मृतक के पिता की तहरीर पर पॉच लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह व नन्हे सिंह के बीच पुरानी जमीनी रंजिश चली आ रही थी। सोमवार को धीरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह की नन्हे सिंह के साथ शराब के नशे में कुछ बातचीत हो गयी। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि नन्हे सिंह व उनके पुत्रों ने धीरेंद्र सिंह की पीट पीट कर हत्या कर दी। और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भगवान चंद्र वर्मा ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। तथा मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर नन्हे, जगपाल पुत्रगण मुन्नूसिंह, रामू श्यामू पुत्रगण नन्हे सिंह व अंकित पुत्र जगपाल सिंह के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।