कांग्रेस और एनसीपी की जब्त होगी जमानत : योगी


युवा गौरव। राज प्रताप सिंह


लखनऊ ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब कांग्रेस और एनसीपी की जमानत जरूर जब्त होगी। ऐसी मान्यता है कि राहुल गांधी जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाती है। महाराष्ट्र में राहुल गांधी के कदम पड़ने का मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। मुख्यमंत्री ने रविवार को महाराष्ट्र में तीन जनसभाएं की और कांग्रेस व एनसीपी को निशाने पर रखा। उन्होंने यवतमाल, हिंगोली और लातूर में भाजपा, शिवसेना और आरपीआई गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के कार्यकाल में बेईमानी और भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा था। जब से महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन की सरकार बनी है, तब से यहां के हर जनपद में विकास की तमाम योजनाएं तेजी से आगे बढ़ी। आज महाराष्ट्र में सुरक्षा का माहौल ऐसा है कि डी कंपनी के गुर्गे मारे-मारे फिर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाला साहब ठाकरे ने शिवसेना के मंचों से राष्ट्रवाद की अलख को जगाने का कार्य किया था। योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शासन की योजनाओं को व्यक्ति, जाति, मत और मजहब तक सीमित रखा। तुष्टीकरण की नीति अपनाकर समाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करते हुए देश को कमजोर किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न तक नहीं देना चाहती थी। अटल बिहारी बाजपेयी की संस्तुति पर कांग्रेस सरकार को मजबूर होकर उन्हें भारत रत्न देना पड़ा था। बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का सबसे ज्यादा सम्मान कोई करता है, तो वह भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि पंच तीर्थ स्थापित करके प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब को सम्मान देने का कार्य किया है।