युवा गौरव। सोनू शर्मा
कानपुर। कानपुर शहर आये उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार ही बन रही है। चाचा-भतीजा एक हैं, बस अभी सिर्फ दोनों मिलकर नाटक कर रहे हैं, आखिरी में शरद पवार भाजपा को समर्थन देंगे। राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ही अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। उनका कहना था की एनसीपी नेता शरद पवार शिवसेना को समर्थन नहीं देना चाहते हैं लेकिन कुछ मजबूरी की वजह से वह अभी शिवसेना के साथ हैं। इस दौरान उन्होने बचपन के साथ ही हास्य के क्षेत्र में आने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि बचपन में स्कूल बंक करके जूही स्थित अनुपम टाकीज में फिल्म देखने पहुंच जाते थे। टाकीज में कलाकारों का अभिनय देखते देखते हास्य का हुनर सीख लिया। उन्होंने जूही राखी मंडी में सालों से पानी की समस्या के निदान के लिए पेयजल लाइन डालने के काम का शुभारंभ किया। सवा तीन किलोमीटर की लाइन पड़ने से 200 से अधिक घरों को कनेक्शन मिलेंगे।