मन की डल झील के तुम शिकारे बनो हंसिनी बनके मैं झील में आ जाऊंगी


युवा गौरव। संवाददाता


हरदोई। बीती रात रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज एवं श्री सरस्वती सदन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य पंडाल में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस मौके पर देश के ख्याति प्राप्त कवियों ने श्रंगार हास्य और वीर रस से जुड़ी रचनाएं सुनाकर कवि सम्मेलन को बुलंदियों तक पहुंचाया कवि सम्मेलन का शुभारंभ गुजरात से पधारी कवियत्री सोनल जैन की सरस्वती वंदना से हुआ सोनल ने मां शारदे को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी रचना कर जोड़ कर खड़ी हूं मां नमन स्वीकारिए प्रस्तुत की युवा कवियत्री अपूर्वा अवस्थी ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा मैं भावुक हूं कमजोर नहीं मैं शांति दूत हूं शोर नहीं अब अपूर्वा ने अपनी सशक्त रचना के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं के साथ वंचित शोषित को न्याय दिलाते हुए पीड़ा हरने की बात कही युवा कवि मनुव्रत बाजपेई ने अपनी कविताओं को प्रोत्साहित करते हुए रचना सुनाई कोई मंदिर में जाए भजन के लिए काट देता है कोई आयु धन के लिए मेरी ईश्वर से बस यही प्रार्थना सभी समर्पित हो केवल वतन के लिए कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए फर्रुखाबाद से पधारे ख्याति प्राप्त कवि शिव ओम अंबर ने कहा कि सांप जब तक आस्तीनो के न मारे जाएंगे हौसला जितना भी हो हम जंग हारे जाएंगे कीमत तो खुद बढ़ गई नगरों में धान की लेकिन बेटी विदा ना हो सकी किसान की श्री अंबर ने राजनीति के गिरते हुए स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में चाहे कोई कोई भी दल अपनी सरकार बना ले परंतु वहां पर नैतिकता की हार अवश्य हुई है ओरछा बुंदेलखंड सारी कवियत्री हेमा बुखारिया श्रंगार रस से जुड़ी रचना सुनाई यह धरा मौन है आसमान मौन है चांद भी छुप गया और हवा मौनहै। धड़कनों में धड़कता है कुछ आजकल यार है प्यार है क्यों कौन है बन के आ तू भवर में चटक जाऊंगी तूझ छुएगा मुझे मैं निखर जाऊंगी मन की डल झील के तुम शिकारे बनो हंसिनी बन के मैं झील में आ जाऊंगी हास्य कवि मनोज मद्रासी ने कहा कि महिला शक्ति की प्रतीक है वहीं पुरुष सहन शक्ति का प्रतीक है बाबा रामदेव ने जनता का योग सिखाया परंतु स्वयं योग के बजाय उद्योग करने लगे काव्य मंच के सशक्त हस्ताक्षर जयपुर से जुड़े कवि कमल मनोहर ने कहा तार ढीली कर दो कुछ ज्यादा कस गई है बात गरीबों की संसद में धस गई है राजनीति के गिरते स्तर तथा धोखेबाज संतों के कारनामों पर चिंता जताते हुए कहा कि जितने जितने अच्छी बात करते थे वह जेल में है परंतु गंदी बात करने वाले संसद में है अब देश के प्रधानमंत्री की समस्या है कि मोदी पाकिस्तान को मिटाएं या महाराष्ट्र को बचाएं कवियत्री सोनल जैन ने श्रंगार रस से जुड़ी रचना लबों से मौन हूं फिर भी नजर इजहार करती है ये खामोशी मेरे दिल से तकरार करती है नजर में तीर बन कर के हृदय को पार करती है ओजस्वी एवं चर्चित वरिष्ठ कवि वेद व्रत बाजपेई ने वीर रस से से जुड़ी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला अधिकारी एवं साहित्यकार डॉ एके सिंह राठौर ने दीप प्रज्वलित करके किया कालेज के प्रबंधक अरुणेश बाजपेई ने मुख्य अतिथि तथा कवियों का स्वागत किया कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री राठौर ने कवि सम्मेलन के आयोजन के लिए कॉलेज के प्रबंधक और अरुणेश बाजपेई के प्रयासों की भूर भूर सराहना की कवियों का रफी अहमद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों ने स्वागत किया वरिष्ठ पत्रकार पीके गुप्ता ने सभी कवियों को पहचानो स्वयं को पुस्तक भेंट की इस दौरान प्रधानाचार्य अमित कुमार वर्मा ज्ञानेंद्र जयंत देश दीपक शुक्ला राम नंदिनी तिवारी संतोष शर्मा रामेंद्र कनौजिया ऋषि तिवारी राम सिंह यादव एवं सदन मंत्री मनीष मिश्र ने कवियों को पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।