फुटबॉल टूर्नामेंट में उपविजेता बनने पर प्रधानाचार्य ने बधाई दी


युवा गौरव। संवाददाता


कानपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल आज़ाद नगर में आयोजित के एस एस फुटबॉल टूर्नामेंट में बालक वर्ग प्रतियोगिता जोकि में 19 से 22  नवंबर 2019 को आयोजित हुई जिसमें श्रीराम एजुकेशन सेन्टर पनकी ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।श्रीराम एजुकेशन सेन्टर पहले मैच में वेलफ़ेयर मिशन स्कूल को 2 -1 से हराया दूसरे मैच में दीनदयाल ट्राइबेकर में 3-4 से व सेमीफाइनल में सर पदमपत सिंघानिया स्कूल में 2-1 से हराया वही फाइनल मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल आज़ाद नगर से 4-0 से पराजित होकर उपविजेता बनी।टीम के इस प्रदर्शन पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडेय ने टीम के सभी खिलाड़ी व कोच को बधाई दी।इस मौके पर टीम विपिन सोनकर,रईस अहमद,तृप्ति यादव मौजूद रहे।