पुलिस परिवार के दो मेधावियों को डीजीपी ने पुरस्कृत किया

 



युवा गौरव। राज प्रताप सिंह


लखनऊ ब्यूरो। डीजीपी ओपी सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले पुलिस परिवार के दो मेधावियों को पुरस्कृत किया। पूर्व डीजीपी स्व. एके दास की स्मृति में उनके जन्म दिवस के मौके पर शनिवार को गोमती नगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार दिए गए। दोनों को पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये, मेडल एवं प्रमाणपत्र दिए गए। ये पुरस्कार वर्ष 2016 से दिए जा रहे हैं। पुरस्कार पाने वालों में लखनऊ जिले में नियुक्त फायरमैन राम सनेही की पुत्री शिखा गौतम और वाराणसी जिले में नियुक्त कांस्टेबल साजिद खान का पुत्र राशिद खान शामिल है। शिखा ने सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत तथा राशिद ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। डीजीपी ने दोनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अजीत दास इंस्टीट्यूट फार कॅरियर स्टडीज के संचालकों के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं दोनों पुरस्कृत मेधावियों के परिवारीजन मौजूद रहे।