धार्मिक नगरी अयोध्या का दायरा बढ़कर 8959 हेक्टेयर हुआ, गोरखपुर व फिरोजाबाद नगर निगम सीमा भी बढ़ी

 

युवा गौरव। राज प्रताप सिंह

 

लखनऊ ब्यूरो। राज्य सरकार ने धार्मिक रूप से ऐतिहासिक महत्व रखने वाले अयोध्या शहर का दायरा बढ़ा दिया है। अयोध्या शहर का दायरा 3556.84 हेक्टेयर से बढ़कर 8959.333 हेक्टेयर क्षेत्रफल हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। इसके साथ ही गोरखपुर और फिरोजाबाद नगर निगम की सीमा भी बढ़ाने का फैसला हुआ।

 

कैबिनेट की बैठक में अयोध्या नगर निगम सीमा क्षेत्र में 41 और गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों का क्षेत्रफल 5402.493 हेक्टेयर है। यह वर्तमान नगर निगम के क्षेत्रफल का 152 प्रतिशत है। इन गांवों के नगर निगम में शामिल होने के बाद 31 ग्राम पंचायतें समाप्त हो जाएंगी। गोरखपुर के 31 राजस्व ग्रामों को शामिल किया गया है। इससे 17 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होगा। इन गांवों का कुल क्षेत्रफल 7611 हेक्टेयर है। इसके शामिल होने के बाद गोरखपुर नगर निगम की सीमा 222.61 हेक्टेयर क्षेत्रफल हो जाएगा और 17 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही फिरोजाबाद नगर निगम सीमा में श्रीराम कालोनी को शामिल करने का फैसला हुआ। इसका क्षेत्रफल 58.950 हेक्टेयर है।

 

अयोध्या नगर निगम में 41 गांव शामिल 

 

मऊ यदुवंशपुर, कुशमाहा, माझा कुढा केशवपुर, कुढा केशवपुर उपरहार, माझा आशियफबाग, बनबीरपुर, अब्बूसराय, गददौपुर, खोजनपुर, पहाड़गंज, उसरू, पलिया शाहबदी, हांसापुर, चांदपुर हरवंश, डाभासेमर को शामिल किया गया है। गोपालपुर, काजीपुर जमीन मलिकपुर, मलिकपुर, गंजा, पूरे हुसैन खा, जनौरा, सुल्तानपुर बछड़ा, कोरखाना, भीखापुर, नंदापुर, सहादत, मिर्जापुर माफी, मिर्जापुर उर्फ शमशुददीनपुर, शहनवां, देवकली, शाहजहांपुर, रानोपाली, आशापुर, तकपुरा, मक्खापुर, हैबतपुर, शाहनेवाजपुर उपरहार, आशिफबाग पाठकपुर उपरहार, माझा बरहटा, जियनपुर व माझा शाहनेवाजपुर।

 

गोरखपुर नगर निगम में 31 गांव शामिल

 

सिक्टौर तप्पा हवेली, रानीडीहा, खोराबार उर्फ सूबा बाजार, जंगल सिकरी उर्फ खोराबार, भरवलिया बुजुर्ग, कजाकपुर, बड़गो, मनहट, गायघाट बुजुर्ग, पथरा, बाघरानी, गायघाट खुर्द, सेमरा देवी प्रसाद, गुलरिहा, मुड़िला उर्फ मुंडेरा, मिर्जापुर तप्पा-खुटहन को शामिल किया गया है। करमहां उर्फ कम्हरिया, जंगल तिकोनिया, जंगल बहादुर अली, नुरुद्दीन चक, चकरा दोयम, चकरा सोयम, रामपुर, सेंदुली बेंदुली, कठवतिया उर्फ कठऊर