लापता युवक का सुराग न लगने पर भाई ने जताई बहू पर हत्या की आशंका

 

युवा गौरव। संवाददाता 

माल, लखनऊ। माल इलाके के शाहमऊ गांव निवासी रमन रैदास(55) की बहू शिवानी ने उसे गत दो अक्टूबर को अपने जीजा कल्लू के साथ मजदूरी करने के लिये पूना भेजा था।जिसका पन्दरह दिन बाद भी कोई सुराग नही लगने पर भाई ने थाने पर बहू पर भाई की हत्या कराने की आशंका की तहरीर दी थी।पुलिस ने तीन दिन बाद 22 अक्टूबर को शिवानी की तहरीरपर गुमसुदगी दर्ज करा इतिश्री कर ली। शाहमऊ गांव निवासी शिवानी नेअपने ससुर रमन को बीते दो अक्टूबर को अपने जीजा व बहनोई कल्लू निवासी ग्राम कोइली थाना अतरौली जनपद हरदोई के साथ पूना मजदूरी करने के लिये भेजा था।लेकिन रमन के सम्बंध में उसके जाने के बाद कोई जानकारी न मिलने से रमन के छोटे भाई रामचरन ने शिवानी से भाई के सम्बंध में पूछा तो शिवानी ने बताया कि जीजा कल्लू ने बताया कि रमन ने पूना में शराब पीने के बाद कहीं चले गये।खोजने पर नहीं मिले।इसपर रामचरन ने बहू पर भाई की हत्या कराने का आरोप लगाकर कार्यवाही करने को कहा रामचरन ने माल थाने पर गत 19 अक्टूबर को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कल्लू को आरोपी न मान कर शिवानी की तहरीर पर गत 22 अक्टूबर को गुमसुदगी लिख कर कल्लू से आठ दिन में रमन को खोज कर लाने को कहा था लेकिन अब दो माह का अरसा बीत जाने पर आरोपी कल्लू के साथ पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया और पीड़ित रामचरन बड़े भाई रमन के लापता होने से बेचैन हैं।रामचरन ने गत छह नवम्बर को राज्य मंत्री अनिल राजभर की चौखट पर अपनी फरियाद सुनाई तो मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पीड़ित के भाई से सम्बंधित मामले को गम्भीरता से लेने को कहा था लेकिन माल पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पत्र को ठंडे बस्ते में भी दफन कर चुकी है।आरोपी कल्लू और उसकी साली शिवानी आराम से घर पर मौज कर रहे हैं।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शिवानी की तहरीर पर गुमसुदगी दर्ज की जा चुकी है।यदि पीड़ित भाई का पता लगाने पूना या अन्य सम्भावित जगह पर जाना चाहता है तो मैं पुलिस फोर्स साथ भेज दूंगा।इस पर पीड़ित तैयार नहीं है।पीड़ित रामचरन का कहना है कि मुझे भाई रमन के ठिकाने का कोई पता नही तो मैं कहाँ जाऊं।पुलिस शिवानी और उसके जीजा कल्लू को ले जाकर पता करे जो लेकर गये थे।