युवा गौरव। राम किशोर रावत
माल, लखनऊ। थाना क्षेत्र में युवक को घर पहुंचाने के बहाने दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने चाकू से घायल कर दिया।घायल से नकदी और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये।खून से लतपत युवक किसी तरह माल थाने पहुंचा और घटना बताई,तो पुलिस ने बोलकर तहरीर लिखवाई।15 घन्टे गुजरने के बावजूद घायल की पुलिस ने डाक्टरी तक नहीं करायी है। क्षेत्र के देवरीगजा गांव निवासी नरेश शुक्ला का बेटा विवेक शुक्ला दुबग्गा लखनऊ में प्लाई फैक्ट्री में काम करता है।जो गुरुवार लखनऊ से घर के लिये रात लगभग नौ बजे माल पहुंचा था।जहां से घर को बाइक लाने के लिये फोन कर रहा था।तभी पास में खडे एक बाइक सवार युवक ने कहा हम सैदापुर जा रहे हैं मेरे ही साथ निकल चलो।विवेक उसकी बाइक पर बैठ कर चला ही था कि उसने बाइक रोक कर कहा मेरे दो साथी और है उनको बता दें नही तो वह मेरी रास्ता देखेंगे।उसने फोन से अपने साथियों से बात की ओर विवेक को बैठाकर चल दिया।जब वह माल से लगभग तीन किमी दूरी पर पहुंचा तो बाइक पीरनगर की तरफ डामर रोड़ पर मोड़ दिया विवेक ने जब इधर कहा लिये जा रहे हो कहा तो एक साथी ने चाकू निकाल लिया और विवेक के गले पर वार कर दिया।इस बीच तीनों ने विवेक से ग्यारह हजार चार सौ की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया।विवेक ने चाकू का वार बचाने की कोशिश की तो चाकू उसकी दाढ़ी और हाथ के अंगूठे में भी लग गया।विवेक कुछ बोल पाता लुटेरे इससे पहले ही भाग निकले।विवेक ने बताया कि जब लूट कर लुटेरों ने बाइक मोड़ी तो नम्बर प्लेट पर रोशनी पड़ी हमने नम्बर देखने का प्रयास किया तो पीछे बैठे लुटेरे ने प्लेट पर हाथ रख दिया।जिससे नम्बर नहीं देख पाये।लहू लुहान विवेक किसी तरह माल थाने पहुंचा और घटना बतायी।तो पुलिस ने स्वयं बोलकर विवेक से तहरीर लिखवायी।लेकिन घायल विवेक की डाक्टरी करना मुनासिब नहीं समझा।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।साथ ही पीड़ित को लेकर मौका मुआयना भी किया है।