उन्नाव रेपकांड : विधायक अमिताभ बाजपेयी ने दिखाये काले झंडे


युवा गौरव। स्वप्निल तिवारी 


कानपुर। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा उन्नाव रेप कांड मे कानपुर मे मुख्यमंत्री के आगमन पर काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस से तीखी झड़प हुई एवं काले झंडे दिखाये गये। योगी की तानाशाही पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया। अरेस्ट करके पुलिस लाईन ले जाकर रखा गया । उन्नाव में बलात्कार पीड़िता के अभियुक्त ने बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ह्र्दय विदारक घटना से पूरा देश विचलित है। उ.प्र. में  आये दिन हो रही बलात्कार की घटना को सरकार रोक नहीं पा रही है। अतः  राज्यपाल से निवेदन किया गया की उ.प्र. सरकार को बर्खास्त किया जाये।और पीड़िता को एक महीने के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर न्याय दिलाया जाये उ. प्र. में हो रही घटनाओं से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त है। इन सब मुद्दों को लेकर  राज्यपाल को संबोधित ग्यापन मजिस्ट्रेट को सौपा गया साथ में मोईन खन, चंद्रेश सिंह,अम्बर त्रिवेदी, वरूण मिश्रा, सर्वेश यादव, हाजी जिया, मो. सैफ चिश्तिया,वरूण यादव, हरि ओम पांडे, मोहम्मद सारिया, पप्पन शर्मा, संतोष पांडे, मो. काशिफ,संजय यादव, सौरभ शुक्ला, बबलू मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह बाली,राकेश दीक्षित,सुभाष द्विवेदी, सुभाष शुक्ला,  राजेंद्र सिंह, सहजप्रीत सिंह, वीरू पासवान, रामू कुशवाहा, शिवम दीवान, आदित्य यादव, रिषभ मालवीय, प्रशांत जायसवाल, अनिल मिश्रा, शिप्पू जायसवाल, अनुज निगम,विराट वैभव तोमर, चंकी गुप्ता, प्रदीप गुड्डन, रितेश सोनकर, अर्पित त्रिवेदी, राकेश, आशू कनौजिया, अंकुर शुक्ला, प्रकाश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, कृष्ण गोपाल मिश्रा, आनंद , अमित बिल्लू वाल्मीकि, सत्यम सिंह, वरुण जायसवाल, श्रेष्ठ गुप्ता, रवी पांडे,मो. नईम चांद, आसिफ, नफीस अंसारी, सैय्यद आरिफ,अनवार, नफीसुल इस्लाम,आनंद साहू, रमूश यादव, देवेश अवस्थी, प्रिंस खान, पुण्य जैन, माना यादव, आकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।