युवा गौरव आकाश चौधरी
कानपुर/ 65वें नेशनल स्कूल गेम्स ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप 2019-2020 दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में बालक एवं बालिका वर्ग की नोगी फॉर्मेट प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक आयोजित की गई थी। जिसमें दिल्ली,उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना,गुजरात, सीबीएससी, विद्या भारती, असम राज्यों की टीमें आई थी।
विभिन्न भार वर्गों के खिलाड़ियों ने नोगी फॉर्मेट में पदक प्राप्त कर अपने राज्यों का नाम रोशन किया। सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर के बालक वर्ग में अभय मिश्रा ने 92 भार वर्ग में स्वर्ण पदक , नेहा सिंह 53 में रजत पदक, निवेदिता तिवारी 49 में कांस्य पदक अर्जित किया। खिलाड़ियो ने पदक जीतने का श्रेय कोच सुनील चतुर्वेदी को दिया। बताते चले 65वें स्कूली खेलों में
डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ दिल्ली,पद्मश्री सुशील कुमार के द्वारा ग्रैप्पलिंग खेल को स्कूली खेलों में जगह दी गई। पहली बार प्रतिभाग करते हुए शहर के खिलाड़ियो ने एतिहासिक क्षण अपने नाम किया।
वहीं यू पी टीम दूसरे स्थान पर रही टीम में लखनऊ के संस्कार सिंह(कांस्य), कुंवर सामर्थ सिंह(कांस्य),और गोरखपुर से तनु पाण्डे (स्वर्ण), प्रयागराज से अमन मिश्रा, एंजेला बी जान, जौनपुर से अभिषेक यादव (रजत), ज्ञानेन्द्र (कांस्य), सिद्धार्थ (रजत) पदक मिला । टीम मैनेजर राहुल गुप्ता, टीम कोच सचिन यादव रहे।
रेसलर पद्मश्री सुशील कुमार ने खिलाड़ियों की।खूब सराहना की। ग्रेप्पलिंग कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव, अध्यक्ष ग्रेपलिंग यूपी पवन सिंह चौहान, सचिव ग्रेपलिंग यूपी रविकांत मिश्रा ने खिलाड़ियों को सुभकामनाये दी।
सुनील चतुर्वेदी व दुर्गेश्वर श्रीवास्तव निर्णायक की भूमिका में सम्मानित किए गए।