युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर। सेण्टर फॉर इनिशिएटिव ऑफ़ एजु इनकरेजमेन्ट फाउंडेशन (सीआईईए फाउंडेशन) प्रत्येक वर्ष की तरह श्री आनंदेश्वर मंदिर, परमट कानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस बार संस्था ने रक्तदान शिविर के साथ-साथ यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करने एवं नियमों का पालन करने से होने वाले लाभ के प्रति हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया। संस्था प्रमुख मंजरी गुप्ता ने स्लोगन दिया"हेलमेट पहनकर बचाएँ अपनी जान, रक्तदान कर बचाएँ दूसरों की जान।"साथ ही कहा आज हमें किसी ऐसे आयोजन का इन्तजार न करते हुए स्वयं से आगे आकर लोगों के लिए रक्तदान करने की आवश्यकता है क्योकि रक्तदान से बड़ा किसी भी प्रकार का कोई भी दान नहीं हो सकता।
इस शिविर में रक्तदानियों ने अपना रक्तदान कर के समाज के प्रति स्वयं की जिम्मेदारी को सुनिश्चित किया। रक्तदाताओ के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया। संदीप उत्तम, सुनील उत्तम, अर्पित ओमर, प्रकाश कुमार, राकेश श्रीवास्तव, संजय सचान एवं मोहित चंद्र शेखर इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।