युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर
चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रावतपुर के पास एक आदमी हाथ में थैला लिए हुए था पुलिस वालों को देखा और भागने लगा।
इसी दौरान चौकी प्रभारी शिव प्रताप सिंह व कॉन्स्टेबल स्वरूप नगर द्वारा युवक को भागते हुए पकड़ा गया युवक के पास से 725 ग्राम गांजा बरामद किया। युवक पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई।
युवक ने अपना नाम अर्जुन(33) पुत्र हरीश चंद निवासी जच्चा बच्चा गोल चौराहे के पास बताया।