छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी


कानपुर

 

 छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में दीनदयाल शोध केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अटल इकाई के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महिला सशक्तिकरण सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र मैथानी , कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती सुशीला, निदेशक डॉ श्याम बाबू गुप्ता और संयोजक डॉ सुधांशु राय ने दीप प्रज्वलित कर किया !


सर्वप्रथम स्वागत भाषण में राष्ट्रीय सेवा योजना के  प्रभारी एवं ब्रांड एंबेसडर स्मार्ट सिटी कानपुर डॉ सुधांशु राय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा आज हमारा विश्वविद्यालय समाज के उन महिलाओं को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है जो महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपने मूल कार्य के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी मुकाम हासिल कर रही हैं और समाज को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान भी दे रही हैं

उन्होंने कहा हमारा शहर कानपुर तभी इस्मार्ट बन सकता है जब पुरुष और महिला साथ साथ कार्य करें और समाज की सोच को बदल कर एक ऐसी सोच विकसित करें जहां टीम भावना के साथ कार्य हो और उसमें नैतिकता का समावेश हो हमारा शहर स्मार्ट है जरूरत है तो सिर्फ एक विजन को विकसित करने की !
मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र मैथानी ने कहां आज महिलाएं समाज के सभी क्षेत्रों में अपना वर्चस्व रखे हैं चाहे शिक्षा के क्षेत्र हो पुलिस विभाग आर्मी मेडिकल कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर महिलाएं सर्वोच्च शिखर पर ना हो महिलाओं का समाज में प्रमुख भूमिका होती है वह हर रूप में अपनी भूमिका को सहज रूप से निर्वहन करने में समर्थ है आज महिला कहीं से भी पुरुष से पीछे नहीं है और आज समाज का यही दृष्टिकोण  है कि महिला हर कार्य को करने में सक्षम है!
 कार्यक्रम की अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने महिलाओं में जोश भरते हुए कहा कि हर महिला को अपने अंदर की शक्ति को पहचानना है जो उसके अंदर विद्यमान है परंतु महिला उसे महसूस नहीं कर पाती है!  उसी शक्ति के द्वारा महिलाओं को समाज में अपने को प्रतिष्ठित करना है! उन्होंने कहा विश्वविद्यालय अपनी शिक्षा को अपने छात्र-छात्राओं में तो प्रदान करता ही है परंतु उसका दायित्व यह भी है कि हम समाज में कार्य कर रहे व्यक्तियों को भी सही मार्गदर्शन दें और प्रोत्साहित करें ! उन्होंने कहा आज महिला दिवस के उपलक्ष में हम सभी लोग यहां एकत्रित हुए हैं और उन महिलाओं को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित करना है कि अभी आपको जीवन में और भी कार्य आगे करने हैं जिससे समाज को एक सही दिशा मिल सके और समाज विकसित हो सके उन्होंने स्मार्ट सिटी बनाने में सभी महिलाओं को अपनी सोच बदलने को कहा और कहा अगर आप अपनी सोच बदल लेंगे तो आप एक अच्छा समाज और स्मार्ट शहर बना सकते हैं!
 विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुशीला अपर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में मातृ शक्ति को सलाम करते हुए कहा कि आज जो महिलाएं अच्छे मुकाम पर पहुंची हैं उन्हीं आप अपना आदर्श बनाइए और उनके अनुरूप चलते हुए एक ऐसा मुकाम हासिल करिए कि दूसरी महिलाएं आपको अपना आदर्श बनाएं! दीनदयाल शोध केंद्र के निदेशक डॉ श्याम बाबू गुप्ता ने  कहा  की दीनदयाल शोध केंद्र  हमेशा  ऐसे कार्यों  को करवाने में प्रयासरत रहता है जिससे  समाज को एक नई दिशा मिले और  समाज में रहने वाले  व्यक्तियों का दृष्टिकोण पॉजिटिव हो!
 स्मार्ट सिटी की नोडल अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में स्मार्ट सिटी के लिए सभी का सहयोग मांगा !
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी ने डॉ सुधांशु राय को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है और डॉक्टर सुधांशु राय समाज में एक ऐसी सोच को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं जहां हम सही रूप में कह सकते हैं कि हमारा शहर स्मार्ट हो रहा है! उन्होंने सभी सदस्यों के साथ मिलकर हैंड शेक अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा जिसके संयोजक के रूप में डॉ सुधांशु राय सभी संस्थाओं को आपस में जुड़वा कर स्मार्ट सिटी में सम्मिलित कराने का प्रयास करेंगे !और सम्मिलित प्रयास से कानपुर के विकास में भागीदारी की जाएगी!
 इस अवसर पर समाज की 12 महिलाओं को महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें सर्वप्रथम सबसे वरिष्ठ और समाजसेवियों की प्रेरणा स्रोत डॉक्टर अनुराधा वार्ष्णेय चेयर पर्सन फिक्की फ्लो को सम्मानित किया गया तत्पश्चात स्मार्ट सिटी की नोडल अफसर पूजा त्रिपाठी को भी उनके रचनात्मक कार्यों और सरकारी सेवा में उनकी नवीनता हेतु सम्मानित किया गया कानपुर विद्या मंदिर की प्राचार्य डॉ मृदुला शुक्ला को शिक्षा के क्षेत्र में आचार्य नरेंद्र देव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ ऋतंभरा स्वरूप को शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर कामायनी शर्मा माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर मंजू शुक्ला समाज सेवा के क्षेत्र में नारी शक्ति वूमेन एंपावरमेंट की श्रीमती कविता दीक्षित डॉक्टर नवीन मोहनी निगम दिव्यांग लोगों के विकास के क्षेत्र में सक्षम की डॉक्टर शिवा मिश्रा स्वास्थ्य सेवा में डॉक्टर आरती मोहन डॉ आरती बाजपेई और रचनात्मकता  के क्षेत्र में कानपुर इंटेलेक्चुअल्स  की संस्थापक युवा सिफत भाटिया को सम्मानित किया गया ! सिफत भाटिया ने बहुत ही कम समय में अपने कार्यों से शहर के स्कूलों में अपनी पहचान बनाई है और युवाओं को उनकी पहचान बनवाने का भी कार्य कर रही है! जी डी गोयनका  यूनिवर्सिटी के सीनियर कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र मिश्रा ने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई देते हुए कहा यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है और कहा हमारा संस्थान आपके सभी कार्यों में हमेशा आपके साथ रहेगा! आईबीएम के डॉक्टर अर्पणा कटियार ने विश्वविद्यालय की ओर से सभी सम्मानित महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा हमारा विश्वविद्यालय हमेशा आपके साथ हैं और कभी भी जरूरत महसूस होती है तो विश्वविद्यालय आपके साथ मिलकर कार्य करने को तैयार रहेगा डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर संजय स्वर्णकार ने कहा हमारे शहर का विकास तभी संभव है जब सभी लोग मिलकर कार्य करें ! विश्वविद्यालय की  ज्योति वर्मा ने मातृशक्ति पर  कविता  पाठ किया ! धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्याम बाबू गुप्ता ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉ शाह मोहम्मद एवं डॉ द्रोपती यादव ने किया कार्यक्रम का संयोजन ब्रांड एंबेसडर कानपुर सिटी डॉ सुधांशु राय के द्वारा किया गया! 
 इस अवसर पर डॉक्टर अर्पणा कटियार ,डॉक्टर द्रोपती यादव,  ज्योति वर्मा ,चनप्रीत भाटिया,  कानपुर इंटेलेक्चुअल्स के विक्की भाटिया ,जी डी गोयनका  विश्वविद्यालय  के डॉक्टर राघवेंद्र मिश्रा , असिस्टेंट डायरेक्टर  दीपेश मिश्रा ,रोबिन्हुड आर्मी की भावना श्रीवास्तव, नारी शक्ति की  प्रभा पांडे ,मोनिका, सविता, संध्या पांडे ,मुस्कान फाउंडेशन की ममता श्रीवास्तव ,हॉस्पिटैलिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर गया प्रसाद शर्मा ,अजय अग्निहोत्री एडवोकेट, नई पहल के संस्थापक सुरभि दिवेदी,  श्री अरविंद राय, डॉ जितेंद्र डबराल, श्री पंकज शर्मा ,सुजीत सिंह, डॉ लोकेश्वर सिंह, हरीश शर्मा ,प्रशांत मिश्रा ,डॉ दीप्ति राय, मेधा फाउंडेशन के मनीष शुक्ला, साहिबा ,प्रेरणा शुक्ला,  धीरेंद्र कुमार , शिवम सहित काफी संख्या में स्वयंसेवी संगठन और छात्र छात्राएं उत्कर्ष ,सनी, अंशिका ,निहारिका ,लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।