युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर
शिवराजपुर खेरेश्वर घाट पर होली के दिन गंगा नहाने आए तीन दोस्त डूब गए। घटना देख रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों को उनकी तलाश में उतारा लेकिन देर शाम तक युवकों का पता नहीं चला। युवकों के साथ आए उनके दो अन्य दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी।
कल्याणपुर आवास विकास निवासी दिव्यमणि तिवारी,सचिन वर्मा, सर्वेश मिश्रा व पनकी रतनपुर निवासी नरेश वर्मा, सुशील वर्मा उर्फ रिंकू आपस मे दोस्त हैं। होली पर पांचों मित्र कार से शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर घाट पर गंगा नहाने गए थे। इस दौरान सुशील, सचिन और
दिव्यमणि तिवारी गंगा में नहाते वक़्त गहराई में चले गए। तीनों डूबने लगे इस पर किनारे पर मौजूद उनके दोस्तों ने शोर मचाया। नाविक व गोताखोर उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूदे लेकिन बहाव तेज होने के कारण वह उन्हें बचा नहीं सके। शिवराजपुर पुलिस ने तीनों की तलाश में गोताखोरों को उतारा और जाल भी डलवाया लेकिन देर रात तक तीनों का कुछ पता नहीं चला।
दुसरी तरफ घर मे जब परिजनों को युवकों के डूबने की सूचना मिली तो होली का त्यौहार मातम में बदल गया और घर मे कोहराम मच गया। शिवराजपुर एसएचओ ने बताया कि अंधेरा होने के कारण किसी को ढूँढा नहीं जा सका है बुधवार को दोबारा उनकी तलाश में गोताखोरों को उतारा जाएगा।