युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ बताते चलें कोरोना कोविड 19 के चलते संपूर्ण देश में लाक डाउन की स्थिति है. जहां शहर में लोगों को रोजी रोजगार में दिक्कत के चलते कोई भूखा ना रहे इसको देखते हुए आवास विकास सराय में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता रोजाना भूख व जरूरतमंदों के लिए भोजन का प्रबंध कर रहे हैं. संचालक नगर महासचिव अविनाश गुप्ता ने बताया कि वह लॉक डाउन के बाद से भूखों व जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं। जिसमें उनके इष्ट मित्र व अन्य सहयोगी सहयोग करके कच्चा राशन उपलब्ध करा रहे हैं। जिसको बनवा कर जरूरतमंद व भूखों को तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य मे जानू राजपूत, कमल, राज किशोर, विभु, सनी पासवान, अर्पित गुप्ता, हनी, रवि पांडे, कन्हइया तिवारी, अमित शुक्ला अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।