संवाददाता आकाश चौधरी
कानपुर / वैश्विक महामारी कोरोना में लॉक डाउन की वजह से देश में आई स्थिरता की वजह से उत्पन्न गरीबों व रोजमर्रा के कामों में लगे लोगों के समस्या के लिए कई लोग अपनी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।
इस कड़ी में हमारे जिले कानपुर नगर के खंड शिक्षा अधिकारी भी पीछे नही है वह भी नितप्रतिदिन गरीब व असहाय एवयं जरूरतमंद लोगों को मदद निरंतर कर रहे है ।
सभी कानपुर नगर खंड शिक्षा अधिकारियों ने मिलकर बर्रा - 8 , बर्रा - 4 , गोविंदनगर , कल्याणपुर में लगभग 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री , सब्जी व नगद का भी सहयोग निरंतर कर रहे है ।
कल्यानपुर स्थित एक महिला का बेटा बीमार था उसका पता लगने पर महिला को बेटे के आपरेशन के लिए 10000 की मदद की व सभी अधिकारियों के द्वारा जो संभव मदद है वो निरंतर कर रहे है ।
सभी खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र , देवेंद्र कुमार पटेल , जगदीश श्रीवास्तव , गिरिजेश कटियार , अमरनाथ जी , व नगर के सभी ब्लॉक बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने सहयोग से निरंतर मदद करने का प्रयास कर रहे है ।