डिस्ट्रिक्ट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग का ट्रायल 17 जनवरी को

 डिस्ट्रिक्ट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग का ट्रायल आज


युवा गौरव/ आकाश चौधरी

कानपुर।कानपुर स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ द्वारा स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ द्वारा डिस्ट्रिक्ट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग का ट्रायल 17 जनवरी को आर.के.एम जिम में आयोजित होगी।खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन वा बॉडी वेट प्रातः 9बजे  से प्रारम्भ होगा.यह जानकारी सचिव स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के मनीष मिश्रा ने दी उन्होंने बताया कि ये ट्रायल सबजूनियर,जूनियर, सीनियर,मास्टर (महिला और पुरुष )सभी वर्गों मे होगी।इस ट्रायल से चयनित खिलाडी 31 जनवरी 2021 को हरदोई में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और उसके बाद राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता 17 से 20 मार्च 2021पश्चिम बंगाल में प्रतिभाग करेंगे।इच्छुक खिलाडी 9305130664,9450154087 से संपर्क करें।