पत्रकार की हत्या से थर्राया कानपुर
युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर / कानपुर नगर की पुलिस जहां एक ओर छोटे-छोटे अपराधियों को पकड़ कर अपने नंबर बढ़ाने का काम कर रही है वही उन्हीं की नजरों से बचकर बड़े अपराधी एक थर्राती घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ऐसी बड़ी घटनाएं होने से पुलिस के नंबर तो कम होते ही हैं साथ ही वापस वह उसी
पायदान पर आकर खड़ी हो जाती है। 1 जनवरी को सुबह घर से निकले पत्रकार का शव बर्रा थाना अंतर्गत सीटीआई पर
मिलने से शहर में हड़कंप मच गया। बताते चलें 2021 का पहला दिन शहर के कलम कारों के लिए ब्लैक डे साबित हुआ। आइए चले पूरी घटना की ओर 1 जनवरी की सुबह घर से निकले पत्रकार आशू यादव जब दोपहर तक वापस नहीं आया और घर में जन्मदिन मनाने वाले मित्रों का तांता लगना शुरू हो गया परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पत्रकार आशू यादव की बहन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि आशु के पास कोई फोन आया था और वह 1 जनवरी की सुबह घर से निकल गया दोपहर तक जब वापस नहीं आया तो उनके द्वारा फोन किया गया जहां पर फोन उठाने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अनहोनी का शक होने पर आनन-फानन में गुमशुदगी की रिपोर्ट गृह निवास क्षेत्र थाना रेल बाजार में दर्ज करवाई । वही दोपहर 3:00 बजे के करीब बर्रा थाना अंतर्गत सीटीआई चौराहे के समीप 1 स्कूल के पास लावारिस गाड़ी खड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। क्षेत्रीय पुलिस द्वारा गाड़ी की पिछली सीट से शव बरामद किया गया। मौके पर डीआईजी एसएसपी प्रीतिंदर सिंह व फॉरेंसिक टीम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मृतक की बड़ी बहन ने क्षेत्रीय पार्षद से भी विवाद की बात बताई साथ ही अन्य लोगों से भी लगातार पत्रकार को जान से मारने की धमकी आती थी। वही एसएसपी/ डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है बहुत जल्द घटना का खुलासा करते हुए अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।