मोबाइल लुटेरा चढ़ा पनकी पुलिस के हत्थे
कानपुर/ सघन चेकिंग अभियान के दौरान पनकी पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया और उपरोक्त कार्यवाही की। गौरतलब हो कि पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार पनकी क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें संबंधित चौकी के प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एमआईजी चौकी प्रभारी विपिन कुमार बघेल द्वारा रात्रि सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान दो युवक बिना हेलमेट के गुजरे जिन को रोकने पर वह बाइक समेत भागने लगे।बाइक फिसल जाने के कारण दोनों युवक गिर गए उसमें से बाइक चलाने वाला युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला लेकिन दूसरा युवक पकड़ा गया। पकड़े गए युवक के पास से लगभग 10 मोबाइल पकड़े गए। मोबाइल के बारे में छानबीन की गई तो सारे मोबाइल चोरी किये हुए निकले। पकड़े गए युवक ने अपना नाम पिंकू गौतम बताया है जो मूलतः शिवराजपुर का रहने वाला है। पुलिस प्रेस नोट के अनुसार पकड़ा गया युवक भीड़ भरी जगहों से और सुनसान जगहों से मोबाइल चुराता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, सहित चौकी प्रभारी विपिन कुमार बघेल एमआईजी, हेड कांस्टेबल प्रबल प्रताप सिंह, अवलेन्द्र कुमार, हरगोविंद विष्णु सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार मौजूद रहे।