परिषदीय विधायलयो में अब 100 दिन मनाया जाएगा प्रेरणा ज्ञानोत्सव-खंड शिक्षा अधिकारी
संवाददाता।आकाश चौधरी
कानपुर।कोरोना काल के बाद खुलने जा रहे परिषदीय विद्यालयों में लगातार 100 दिनों तक प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाया जायेगा। योगी सरकार ने कोरोना के बाद जहाँ बेसिक विभाग के जूनियर स्कूल को खोल दिया है वहीं प्राइमरी स्कूल 1 मार्च से खोलने का आदेश जारी किया है। विकासखंड कल्याणपुर में आज इसी सम्बन्ध में सभी प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई।खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि विद्यालय खुलने के बाद प्रेरणा ज्ञानोत्सव के 100 दिन का एक अभियान चलाया जायेगा। बैठक में शिक्षा चौपाल,ई पाठशाला,तीनों मॉड्यूल,इंड लाइन अस्सिस्मेंट आदि कई विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला समन्वयक प्रबोध सिंह, एसआरजी सोनिया मल्होत्रा, एआरपी कुँवर प्रशांत सिंह,डॉ प्रिया आनंद श्रीवास्तव, देवेश कटियार,संकुल प्रभारी मो कदीम खान,राकेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।