परिषद के कर्मचारियों को आईजी ने किया सम्मानित

 परिषद के कर्मचारियों को आईजी ने किया सम्मानित


संवाददाता।आकाश चौधरी


 कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय कानपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर का "५५वा स्थापना दिवस एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहित अग्रवाल,पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन एवं विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने किया।पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिषद द्वारा करुणा योद्धाओं का सम्मान किया जाना अत्यंत सराहनीय है क्योंकि परिषद अपनी मांगों और समस्याओं के लिए संघर्ष करने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाहन कर रही है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहित अग्रवाल द्वारा कोरोना काल में सभी विभागों द्वारा करोना योद्धा के रूप में कार्य किए जाने हेतु प्रशस्ति पत्र,माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र उडाकर  कर सम्मानित किया और अपने संबोधन में उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।जनपद के विभिन्न विभागों के १५० कोरोना योद्धाओं को  सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने तथा कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने किया।इस मौके पर अरुण कुमार मिश्रा,हरीश श्रीवास्तव, राम स्वरूप,मनीष मिश्रा,आनंद बाजपेयी,विकास अस्थाना,अटल बिहारी सिंह,ई.ए.एन.द्विवेदी,ई कमलेश यादव, मंजूरानी कुशवाहा,रज्जन प्रसाद विश्वकर्मा,जितेन्द्र केसरवानी, प्रत्यूष द्विवेदी,अजय द्विवेदी,अविनाश दीक्षित,धर्मेन्द्र अवस्थी,अजीत निगम,सुरेश यादव, श्याम सिंह, सुरेन्द्र सिंह गौर,एस एम जेड नकवी,अजय सिंह कुशवाहा,पी के मिश्रा, पारस नाथ, दिनेश निगम,मनोज झा,सहित परिषद के सभी घटक संघ एवं विभागों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।