गोपनीय आख्या के विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
युवा गौरव आकाश चौधरी
कानपुर/ जिला अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह ने जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ कानपुर के नेतृत्व में ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन द्वारा परिषदीय शिक्षकों की विभाग द्वारा गोपनीय आख्या मांगे जाने सम्बन्धी आदेश को निरस्त करने की मांग की। साथ ही यह भी बताया किशिक्षक कायाकल्प योजना के लिए उत्तरदायी नहीं है। शिक्षक केवल निवेदन ही कर सकता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी शिक्षक निष्ठा एवं लगन से विभाग तथा स्वयं के आवश्यक संसाधनों से कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों पर वार्षिक गोपनीय आंख्या का आदेश लागू करना न्याय संगत नहीं है। गोपनीय आख्या संबंधी आदेश को वापस लिया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में योगेन्द्र कुमार सिंह जिलाध्यक्ष , दिलीप कुमार सैनी महामंत्री , मनोज कुमार द्विवेदी , सैयद नज़ीर हुसैन , विक्रम सिंह , विजय कुमार श्रीवास्तव , मोहम्मद अनस, धीरेंद्र यादव , सुभाष श्रीवास्तव , देवेंद्र शर्मा , अर्चना वर्मा आदि पदाधिकारीगण शामिल रहे।