पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम रवाना
युवा गौरव आकाश चौधरी
कानपुर।जमशेदपुर मे 17 से 20 मार्च तक होनी वाली सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए कानपुर के पुरुष और महिला खिलाड़ी आज जमशेदपुर रवाना हुए।यूपी के खिलाड़ी अपनी पावर दिखाकर मेडल लाने को बेताब है।चयनित खिलाड़ियों के नाम महिला वर्ग-माही वर्मा,भव्या सक्सेना,वंदना शर्मा,खुशी यादव,आकांक्षा पटेल,कौशीकी अवस्थी,आकृति कटियार,आर्यन गुप्ता,आयुष कटियार,आशीष जोसेफ।उत्तर प्रदेश के खिलाडी और ऑफिसियल कानपुर से रवाना हुऐ उन्हें शुभआशीष देने के लिये पावर लिफ्टिंग के सचिव सौरभ गौर,मनीष मिश्रा,राजेशदीक्षित,के.ऐस.चौहान,नीरज कुमार,अनूप कुमार, सुधांशु,शशांक,अभिलेख,अभ्युदय शुक्ला,सारिका शुक्ला,ज्योति गौर,रोली मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे