नकली मच्छरबत्ती फैक्टरी संचालको सहित तैयार व कच्चा माल पकड़ा गया

 नकली मच्छरबत्ती फैक्टरी संचालको सहित तैयार व कच्चा माल पकड़ा गया

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी



कानपुर/ थाना क्षेत्र फजलगंज में मंगलवार रात्रि 9:00 बजे एक सूचना प्राप्त हुई कि एक नामी मच्छर मारने वाली अगरबत्ती गडरियन पुरवा थाना फजलगंज में नकली पैकिंग तैयार कर बेची जा रही है। फजलगंज थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना पर सक्रिय हुई संयुक्त टीम थाना फजलगंज वा स्वाट टीम प्रभारी  अपनी टीम के साथ तथा नामी अगरबत्ती की फैक्ट्री के कोलकाता से आए लीगल टीम द्वारा छापा मारा गया। जहां पर नकली रैपर में नामी अगरबत्ती व अन्य कई ब्रांड तैयार किए जा रहे थे। मौके से फैक्ट्री संचालक विनीत कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव पुत्र राधेश्याम श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।