पनकी में बदमाशों ने जिलासंयोजक के घर बम फेंक क्षेत्र में फैलाई दहशत, FIR दर्ज
युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ बदमाशों ने बम फेंककर फैलाई क्षेत्र में दहशत।
पनकी थानांतर्गत गंगागंज कॉलोंनी में 3 नकाबपोश बदमाशों ने बजरंग दल जिला संयोजक नरेश सिंह तोमर के घर पर बुधवार देर रात्रि लगभग 1 बजे देशी बम से हमला कर दिया। सारी घटना CCTV में कैद हो गई, बदमाशो ने ताबड़तोड़ 4 बम फेंके। उक्त घटना के एक दिन पहले ही क्षेत्रीय थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में मय दलबल के गश्त भी की थी। लेकिन उक्त घटना को अंजाम देने वालो को पुलिस का कोई भय नही। हालांकि नरेश सिंह तोमर ने सम्बंधित थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने सम्बंधित घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। वहीं घटना के सापेक्ष युवा गौरव समाचार से बातचीत करते हुए जिलासंयोजक ने उक्त घटना में रिहान हैदर नाम के युवक का नाम बताया है।